yoga day

Yoga day
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रत्येक वर्ष 21 जून को मनाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में बनाने का प्रस्ताव दिया था। भारत में योग प्राचीन काल से चला आ रहा है। योग करने से हमारा शरीर निरोग रहता है तथा मन आत्मा प्रसन्न रहती है। यह हमारे शरीर और मानसिक संतुलन को नियंत्रण करता है और हमारे आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है। इस दिन देश विदेश में छोटे-बड़े हजारों शिविर लगते हैं जिसमें लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। योग करने से जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आता है। यह हमारे तनाव को जीवन में बहुत राहत प्रदान करता है।
International Yoga Day is celebrated every year on 21st June.  Prime Minister Narendra Modi had proposed to make this day as International Yoga Day.  Yoga has been going on in India since ancient times.  By doing yoga, our body remains healthy and the mind and soul remain happy.  It controls our body and mental balance and also increases our confidence.  International Yoga Day is celebrated on 21 June.  On this day, thousands of small and big camps are organized in the country and abroad in which people participate enthusiastically.  Doing yoga brings positive changes in life.  It provides great relief to our stress in life.
यह भारतीयों के लिए गर्व का विषय है कि मन और शरीर को स्वस्थ और प्रसन्न रखने के लिए हमारी प्राचीन कला स्वीकार की गई है। भारत कई तरह के खजानो का देश है और हम दुनिया के साथ उनमें से अच्छे खजाने में से एक को साझा करते हुए बहुत प्रसन्न हैं।
It is a matter of pride for Indians that our ancient art has been accepted to keep the mind and body healthy and happy.  India is a land of many treasures and we are very happy to share one of the best treasures among them with the world.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Traditional india

Bhartiya bhasha mahavita